शाहीन बाग में अभी भी हो रहा है प्रदर्शन, बस तरीका बदला

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को  धरनास्थल से हटा लिया था। लेकिन वे अब हटाए जाने के बाद भी सीएए का विरोध जारी रखे हुए हैं। हां, प्रदर्शन का तरीका बदल गया है। पहले वे रास्ता घेरकर प्रदर्शन कर रहे थे तो अब सुबह-शाम अपने घरों की छतों पर जाकर ताली बजाकर विरोध जता रहे हैं।


प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पुलिस के जबरन धरनास्थल खाली कराने से पहले ही वे खुद घरों में लॉकडाउन हो गए थे। पुलिस ने खाली पड़े तंबू-बंबू को ही बुुलडोजर से हटवाया है। इसलिए वे छतों पर आकर शांतिपूर्ण विरोध जताते हैं।

सीएए के खिलाफ 100 दिन चले शाहीन बाग के धरने पर बैठे लोग कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भी वहां से नहीं हटे थे। उन्होंने न दिल्ली सरकार के लागू किए गए कानून की परवाह की, न ही धारा 144 लागू होने की।