नोएडा में एक व्यक्ति ने दी 13 लोगों को बीमारी, नौ और लोगों में वायरस की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को गौतमबुद्धनगर में 9 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। इनमें से पांच लोग ब्रिटेन से आए ऑडिटर के संपर्क में आए थे। पांचों सीजफायर कंपनी में काम करते  हैं। ऑडिटर के संपर्क में आकर अब तक कर्मचारी समेत परिवार के 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 


इसमें से 4  लोगों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स और दो को चाइल्ड पीजीआई के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया है। वहीं,  12 साल की एक बच्ची डेनमार्क से लौटे चाचा के संपर्क में आकर संक्रमित हुई है। इस बीच योगी सरकार ने जेल में बंद 11 हजार कैदियों को दो माह पैरोल देने का आदेश दिया है। 

प्रशासन ने कहा नोएडा-ग्रेनो में एक माह नहीं लें किराया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मकान मालिक एक महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे। गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह ने यह आदेश जारी किया है। इसका उल्लंघन पर दो साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं। प्रभावित व्यक्ति एकीकृत कंट्रोल रूम नंबर- 0120-2544700 पर शिकायत कर सकता है।