कोरोना प्रभावितों और कर्मवीरों को एक दिन का वेतन देंगे निगम कर्मी

कोरोना प्रभावितों और पीड़ितों की सहायता में लगे कर्मवीरों के लिए दक्षिण निगम के कर्मी एक दिन का वेतन देंगे। इसमें निगम के सभी अधिकारी व स्थायी कर्मचारी शामिल होंगे। हालांकि, निगम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व सफाई सैनिकों समेत अनुबंधित कर्मचारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।


निगम महापौर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि दक्षिणी निगम के लगभग 43 हजार कर्मचारी सहायता राशि के रूप में साढ़े तीन करोड़ रुपये का योगदान देंगे। इस राशि का 50 फ़ीसदी प्रधानमंत्री राहत कोष व 50 फ़ीसदी दक्षिण निगम के कोरोना फंड में जाएगा। ब्यूरो

दक्षिण निगम के खाते में पैसे जमा कर करें कोरोना प्रभावितों की मदद
कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दक्षिणी निगम ने एक सरकारी बैंक खाता खोला है। इस बैंक खाते में कोई भी सामाजिक संस्था, कंपनी व आम नागरिक जो कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते हैं, वे मौद्रिक योगदान दे सकते हैं। इसके लिए चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता खोला गया है जिसकी संख्या 3923 869 385 8 तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000631 है।

एसडीएमसी ने वितरित किए खाने के 20 हजार पैकेट
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अपने सभी जोनों में जरूरतमंदों को खाने के 20 हजार पैकेट शनिवार को वितरित किए। इसमें 8 हजार पैकेट नजफगढ़ जोन, सात हजार पैकेट दक्षिण जोन, तीन हजार पैकेट मध्य पश्चिमी जोन में बांटे गए। निगम एनजीओ, मिड डे मील रसोइयों व अन्य संगठनों के सहयोग से प्रतिदिन 20 हजार खाने के पैकेट लोगों को बांटने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए निगम बड़े होटलों और रेस्तरां की भी पहचान कर रहा है जो स्वेच्छा से लोगों को मुफ्त खाना बांटना चाहते हैं।