एनएचएआई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह में छिजारसी और सीआईएसएफ कट के पास अंडरपास खोले दिए जाएंगे। इसे अहिंसा खंड दो से दिल्ली और गाजियाबाद से सीआईएसएफ रोड आने वाले वाहन चालकों को सुविधा होगी। उन्हें लंबा चक्कर काटकर नहीं आना होगा।
यूपी गेट से डासना के बीच वाहनों का दबाव बहुत ही ज्यादा है। विभाग की तरफ से यहां पर तेजी से काम किया जा रहा है। विभाग की तरफ से शिप्रा, साई मंदिर और मकनपुर पर अंडरपास खोल दिए गए हैं। अब सीआईएसएफ और छिजारसी पर अंडरपास खुलना बाकी है। विभाग इन दोनों अंडरपास को फरवरी के पहले सप्ताह में खोल देगा। दोनों का काम लगभग पूरा हो गया है, अब सिर्फ फिनिशिंग का काम बचा है। सीआईएसएफ अंडरपास खुलने से गाजियाबाद से सीआईएसएफ रोड आने वाले वाहन चालकों को आसानी होगी। वहीं इसके अलावा इंदिरापुरम से बंधा रोड तथा छिजारसी कट के पास एक अंडरपास बनाया गया है। इससे इंदिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि छिजारसी के पास तथा सीआईएसएफ कट के पास अंडरपास लगभग तैयार हैं। फिनिशिंग का काम चल रहा है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में दोनों अंडरपास वाहनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
फरवरी के पहले सप्ताह में खुलेगा सीआईएसएफ अंडरपास